ब्रिटेन में मिनी स्कर्ट पर लगा प्रतिबंध
लन्दन: ब्रिटेन के हार्टफोर्डशायर में स्थित सेंट मार्गरेट स्कूल ने छात्राओं पर छोटी स्कर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस स्कूल की छात्राओं से मिनी स्कर्ट न पहनने के साथ ही कम मेकअप करने को भी कहा गया है। स्कूल के प्रशासन का कहना है कि मिनी स्कर्ट के स्थान पर लड़कियों को सादे कपड़े पहनकर स्कूल में आना चाहिए। सेंट मार्गरेट स्कूल की प्रधान अध्यापिका हार्डी ने कहा है कि लड़कियां, स्कूल में मेकअप के साथ न आएं तो अच्छा है और वे साधारण कपड़ों में स्कूल आया करें।
उल्लेखनीय है कि कई योरोपीय देशों में इस्लामी आवरण के प्रयोग पर प्रतिबंध है जबकि ब्रिटेन के इस स्कूल ने पश्चिमी परंपरा से हटकर एक नया आदेश जारी किया है। बहुत से गुटों और समुदायों ने सेंट मार्गरेट स्कूल के नए निर्णय का स्वागत किया है।