दिग्विजय ने भाजपा से पूछा आस्तीन के सांप का नाम
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सुषमा विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली से जवाब मांगा है। दिग्वजिय सिंह ने कहा है कि पीएम और वित्त मंत्री को देश के सामने ये स्पष्ट करना चाहिए कि ललित मोदी भगोड़ा हैं या नहीं। उन्होंने ये भी पूछा कि आखिर बीजेपी में आस्तीन का सांप कौन है।
गौरतलब है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर आरोप लगा है कि उन्होंने आईपीएल घोटाले के आरोपी ललित मोदी को ब्रिटेन से बाहर जाने के लिए ट्रैवल वीजा दिलवाने में मदद की। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर आरोप है कि उन्होंने इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट यानि (ईडी) की जांच के घेरे में रहने वाले ललित मोदी की ब्रिटेन से निकलने में मदद की, जबकि उनके खिलाफ देश में लुक आउट नोटिस जारी है।
जहां एक ओर विपक्ष सुषमा पर निशाना साध रहा है वहीं बीजेपी सुषमा की ढाल बनकर खड़ी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक बार फिर सुषमा स्वराज का बचाव करते हुए कांग्रेस पर करारा वार किया। जांवड़ेकर ने कांग्रेस को राजनीतिक रूप से दिवालिया बताते हुए कहा कि सालों पुरानी फोटो दिखाकर कांग्रेस क्या साबित करना चाहती है।