बिना जांच नहीं हटेगा कोई मंत्री
पत्रकार जगेंद्र हत्या मामला शिवपाल यादव का दो टूक जवाब
इलाहाबाद : शाहजहांपुर में जलाकर मारे गए पत्रकार जगेन्द्र सिंह की मौत के जिम्मेदार लोगों पर कोई ठोस कार्रवाई करने की बजाए प्रदेश सरकार ने साफ कह दिया है कि बिना जांच के किसी मंत्री को नहीं हटाया जाएगा। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने आज कि ‘इससे पहले भी हमारे मंत्रियों पर आरोप लगते रहे हैं। बरेली मामले की जब जांच हुई तो कुछ भी नहीं निकला।’
इससे पहले मामले में उत्तर प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पारस नाथ यादव ने भी बेतुका बयान दिया। मंत्री ने पत्रकार जगेन्द्र सिंह की मौत को ‘निश्चित घटना’ कहकर उसे प्रकृति का विधान बता दिया और पत्रकारों को नसीहत देकर उनकी कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पत्रकार अपना काम कैसे कर रहे हैं, जरा उसे भी देखा जाए।
उधर, पत्रकार जगेंद्र सिंह का परिवार शाहजहांपुर में बेमियादी धरने पर बैठ गया है। परिवार जगेंद्र सिंह की हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहा है। परिवार की यह भी मांग है कि राममूर्ति सिंह को मंत्री पद से हटाया जाए। इस मामले में राज्य के मंत्री राम मूर्ति सिंह के खिलाफ मामला दर्ज है।