ICC टेस्ट रैंकिंग में लुढ़की टीम इंडिया
दुबई। बांग्लादेश के खिलाफ फतुल्लाह में एकमात्र टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम दो अंकों और एक स्थान की गिरावट के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
फतुल्लाह टेस्ट से पहले 99 अंकों के साथ विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय और न्यूजीलैंड के बराबर अंक थे। लेकिन बारिश से प्रभावित मैच के ड्रॉ होने के बाद भारत 97 अंकों के साथ चौथे स्थान पर खिसक गया।
इसके साथ ही भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बराबर अंक हो गए हैं। लेकिन दशमलव की गणना के आधार पर भारत रैंकिंग में अन्य दोनों टीमें से आगे हैं। श्रीलंका एक कम अंक के साथ सातवें स्थान पर है और पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 17 जून से शुरू हो रही सीरीज के बाद रैंकिंग में कुछ फेरबदल होने की संभावना है। इसी बीच फतुल्लाह टेस्ट को ड्रॉ कराकर नौवें स्थान पर काबिज बांग्लादेश ने दो और अंक जुटा लिए हैं। इसके साथ ही बांग्लादेश के 41 अंक हो गए हैं।