तनाव दूर करने के लिए भारत-पाक करें बातचीत: अमेरिका
वाशिंगटन। अमरीका का कहना है कि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए भारत और पाकिस्तान का आपसी रिश्ता अहम है और इसके लिए दोनों देशों को तनाव कम करना होगा। अमरीका के स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता जेफ राथके ने पत्रकारों से कहाकि, भारत और पाकिस्तान आपसी तनाव कम करने और बातचीत शुुरू करने के लिए जो भी कदम उठाएंगे हम उसका स्वागत करेंगे।
उन्होंने कहाकि, हम भारत और पाकिस्तान को इस तरफ कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और हमारा विश्वास है कि दोनों देश हिंसक कट्टरवाद और आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए आपसी समझ रखते हैं। हालांकि राथके ने भारतीय सेना के म्यांमार में उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
इस मुद्दे पर उन्होंने कहाकि, इस विशेष ऑपरेशन पर मेरे पास जवाब नहीं है। मुझे लगता है कि आपने जो बात उठाई है और जिस पर मुझे जवाब देना है वो ये है कि भारत और पाकिस्तान को तनाव खत्म करने व बातचीत शुरू करने की तरफ कदम उठाने चाहिए।