आज़म ने योगी आदित्यनाथ को बताये नमाज़ के फायदे
लखनऊ। योग का विरोध करने वाले मुसलमानों को पाकिस्तान जाने की सलाह देने वाले भाजपा के विवादित बयानों वाले नेता योगी आदित्यनाथ को नमाज़ के फायदों के बारे में बताते हुए कहा कि नमाज़ पढ़ने से सेहत और दिमाग़ दोनों सही रहते हैं.।
प्रदेश सरकार के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम खां ने आज सूर्य नमस्कार को धर्म से जुड़ा मामला बताते हुए कहा कि धर्म किसी पर जबरन नहीं थोपा जा सकता। भाजपा नेता योगी आदित्य नाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हम उनसे कह नहीं सकते, लेकिन वह नमाज पढ़ लें तो उनकी सेहत के लिए ठीक रहेगा और उनका दिमाग भी दुरुस्त हो जाएगा।
सऊदी अरब से उमरा करके लौटे आजम खां ने बुधवार को अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के बयान- ठेले की सब्जी की तरह बिक रहे हैं फतवे, पर उन्होंने कहा कि उनके बारे में क्या कहा जा सकता है, उनका शराब का धंधा है। इलाहाबाद में उनकी शराब की दुकानें हैं।