राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में 125 करोड़ रूपये मंज़ूर
लखनऊ: प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत वर्ष 2015-16 में प्राविधानित 125 करोड़ रूपये (एक सौ पच्चीस करोड़ रूपये) में से पंचम चरण तथा समय विस्तार हेतु बीमा कम्पनियों को बीमा प्रीमियम के राज्यांश का भुगतान करने के लिये 15 करोड़ रूपये (पन्द्रह करोड़ रूपये) स्वीकृत किये हैं।
सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य अरविन्द नारायण मिश्र ने बताया कि यह धनराशि महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा आहरित कर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को उपलब्ध करायी जायेगी। प्रीमियम का भुगतान बीमा सेवा प्रदाता कम्पनियों के कार्यो का भौतिक सत्यापन कर के किया जायेगा। स्वीकृत धनराशि का आहरण एक मुश्त नहीं किया जायेगा और न ही किसी बैंक खाते में जमा किया जायेगा।