राजनाथ से मिले शिया ओलमा
वक्फ बोर्ड और हुसैनाबाद ट्रस्ट की समस्याओं से अवगत कराया
लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड और हुसैनाबाद ट्रस्ट की समस्याओं को लेकर आज शिया समाज की ओर से उल्ेमा का प्रतिनिधिमंडल और संगठनों के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मिला। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं ने इस पूरे मुद्दे पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात की है और कहा है कि आपके मसाएल का जल्द समाधान कराने का प्रयत्न करें। उन्होंने कहा जो भी हमारे अधिकार में होगा हम करेंगे।
चूंकि राजनाथ सिंह केंद्र में लखनऊ के प्रतिनिधि के रूप में हैं, इसलिए इन मसाएल पर उनसे मुलाकात की गई। बैठक के लिए गए प्रतिनिधिमंडल में मौलाना रजा हुसैन, मौलाना अमीर हैदर, मौलाना फिरोज हुसैन, मौलाना हबीब हैदर, मौलाना तसनीम मेहदी, इफ्तिखार हुसैन , मीसम रिजवी, फाजिल हुसेन, रियाज हुसैन और दूसरे लोग भी मौजूद रहे।