अखिलेश के मंत्री पर पत्रकार जागेंद्र सिंह की हत्या का मुकदमा
लखनऊ। अखिलेश सरकार के एक मंत्री राममूर्ति वर्मा के खिलाफ शाहजहांपुर में पत्रकार जागेंद्र सिंह की हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है पत्रकार जागेंद्र सिंह को जिंदा फूंक दिया गया था। उन्हें स्थानीय स्तर पर उपचार के बाद लखनऊ रेफर किया गया था। लखनऊ में इलाज के दौरान जगेंद्र की मौत हो गई थी। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने अखिलेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा पर पत्रकार की हत्या का आरोप लगाया था। आज पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 120 बी के तहत एफआइआर दर्ज कर ली।
अखिलेश सरकार के मंत्री राममूर्ति वर्मा पर कुछ दिन पहले वक्फ की जमीन कब्जा करने का आरोप लगा था। शाहजहांपुर में मैनेजिंग कमेटी वक्फ के सचिव ने पिछड़ा वर्ग राज्यमंत्री पर सत्ता का दुरुपयोग कर जमीन पर कब्जा कराने का आरोप लगाया था। इस बाबत उन्होंने सीएम अखिलेश यादव को नोटिस भेजा था। आरोप, पिछड़ा वर्ग राज्य कल्याण मंत्री राममूर्ति वर्मा ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ता गुफरान और सलीम अख्तर के माध्यम से वक्फ की कोठी और आराजी को बिकवाना चाह रहे थे। इस बाबत राज्यमंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा ने कहा कि उनपर जो आरोप लग रहे हैं वो निराधार हैं। उन्हें वक्फ की जमीन के बारे में कुछ नहीं पता है।