चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए केजरी के कानून मंत्री
नई दिल्ली। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने कानून मंत्री जितेंद्र तोमर को फर्जी डिग्री मामले में चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले कोर्ट ने सुनवाई के दौरान तोमर की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी।
कोर्ट ने कहा है कि गिरफ्तारी में इतनी जल्दबाजी क्यों? साथ ही कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि आखिर नोटिस के दिन ही कानूनी मंत्री जितेंद्र तोमर को क्यों गिरफ्तार किया गया?
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है था कि कानून मंत्री जितेंद्र तोमर की बीएससी, एलएलबी डिग्रियां फर्जी हैं। साथ ही दिल्ली पुलिस ने कहा कि तोमर की गिरफ्तारी के पीछे कोई मंशा नहीं है और गिरफ्तारी में पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया है। बता दें कि फर्जी डिग्री मामलें में आज दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कानून मंत्री जीतेंद्र तोमर को गिरफ्तार किया था