यूवेंटस को हराकर बार्सिलोना ने जीती चैंपियस लीग
नई दिल्ली: क्लब फुटबॉल में खेले गए सबसे बड़े मुकाबले में स्पेन के क्लब बार्सिलोना ने यूवेंटस को 3-1 से हराकर पांचवी बार चैंपियस लीग का खिताब जीत लिया है। बार्सिलोना ने मैच के पांचवे मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली और उसके बाद विरोधियों पर जमकर हमले किए।
यूवेंट्स के मशहूर गोलकीपर ग्यानलुगी बुफॉन कई बार नेयमार, मेस्सी और सुआरेज़ के वार को नाकाम किया लेकिन दूसरे हाफ़ में इस तिकड़ी को रोकना नामुमकिन हो गया। 3-1 से बार्सिलोना ने बाज़ी मार ही ली। बार्सिलोना की तरफ़ से इवान रैकिटि, लुईस सुआरेज़ और नेयमार ने 1-1 गोल लिया। बार्सिलोना ने पांचवी बार चैंपियस लीग के ख़िताब पर कब्ज़ा किया।
इस साल बार्सिलोना ने ला लीगा, किंग्स कप और चैंपियंस लीग तीनों ख़िताब जीत लिए हैं। बीते 6 साल में ये तीसरा मौका है जब बार्सिलोना ने चैंपियंस लीग का खिताब जीता है। बार्सिलोना को कप्तान 35 साल के ज़ावी हर्नांडिस का बार्सिलोना के लिए ये आखिरी मैच था और उन्होंने शानदार विदाई मिली। इसमें कोई दो राय नहीं कि पिछले 10 सालों में बार्सिलोना यूरोप का सबसे बढ़िया क्लब रहा है।