गन्ना आयुक्त ने चीनी मिल प्रतिनिधियों को चेताया
निर्धारित तिथि तक लक्ष्य पूरा न करने पर दर्ज होगी एफ.आई.आर
लखनऊ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा एक जनहित याचिका में गत 27 मई को पेराई सत्र 2014-15 के गन्ना मूल्य भुगतान के सम्बन्ध में पारित आदेश के अनुपालन के सम्बन्ध में आज यहां प्रदेश की समस्त चीनी मिल अध्यासियों के साथ गन्ना आयुक्त श्री सुभाष चन्द शर्मा ने समीक्षा बैठक की। उच्च न्यायालय द्वारा अपने आदेश में निगम एवं सहकारी चीनी मिलों को अवशेष गन्ना मूल्य का 25 प्रतिशत भुगतान 15 जून तक, 50 प्रतिशत 30 जून तक तथा 75 प्रतिशत भुगतान 15 जुलाई तक सुनिश्चित किये जाने तथा निजी चीनी मिलों द्वारा अवशेष गन्ना मूल्य का 25 प्रतिशत 15 जून तक एवं 75 प्रतिशत 15 जुलाई तक सुनिश्चित किये जाने के आदेश दिये। चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को मा0 उच्च न्यायालय के आदेश से अवगत कराते हुए गन्ना आयुक्त ने उन्हें इस आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में तदनुसार चीनी मिलों के भुगतान के लक्ष्य निर्धारित किये गये, जिसके अनुसार 94 निजी चीनी मिलों में से 16 एकल स्वामित्व वाली चीनी मिलों को कुल बकाया गन्ना मूल्य 1309.59 करोड़ रुपये के सापेक्ष 327.40 करोड़ रूपया तथा एकाधिक मिलों के स्वामित्व वाले 16 ग्रुप की 78 चीनी मिलों को 7356.19 करोड़ रुपये के सापेक्ष 15 जून तक 1839.05 करोड़ रुपये भुगतान का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसी प्रकार 23 सहकारी चीनी मिलों को कुल बकाया 986.50 करोड़ रूपये के सापेक्ष 246.62 करोड़ रुपये तथा निगम क्षेत्र की 1 चीनी मिल को बकाया 24.03 करोड़ रुपये के सापेक्ष 6.01 करोड़ रुपये का 15 जून तक भुगतान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
इसी प्रकार बैठक में आगामी 30 जून एवं 15 जुलाई तक किये जाने वाले भुगतान हेतु भी लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये हैं । चीनी मिल प्र्रतिनिधियों को कड़े शब्दों में स्पष्ट भी कर दिया गया है कि जो चीनी मिलें उच्च न्यायालय के आदेशानुसार निर्धारित किस्त का भुगतान नहीं करेंगी उनके विरुध्द एफ0आई0आर0 तो दर्ज कराई ही जायेगी, साथ ही शुगर केन कन्ट्रोल आर्डर की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अन्य वैधानिक कार्रवाई सहित सुसंगत आवश्यक कार्यवाहियां भी अमल में लाई जा सकती हेैं।
बैठक में सचिव, यू.पी. एस.एम.ए दीपक गुप्तारा भी मौजूद थे। गन्ना आयुक्त ने उन्हें कड़ी ताकीद की कि वे एसोसियोशन के स्तर पर भी चीनी मिलों को सक्रिय कर भुगतान सुनिश्चित करायें। बैठक में सहाकारी चीनी मिल संघ के प्रबन्धक निदेशक श्री वी0के0 यादव, अपर गन्ना आयुक्त(क्रय) श्री वी0के0 शुक्ला सहित सभी चीनी मिलों के प्रबन्धक उपस्थित थे।