मांझी को सीएम हाउस की लीची और आम नहीं खाने देंगे नितीश
नई दिल्ली। बिहार में नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी के बीच अब नई रस्साकशी सामने आई है। पटना में एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आम और लीची को मांझी से बचाने के लिए 24 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। इसे लेकर नया विवाद पैदा हो गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो दर्जन पुलिसकर्मियों को मांझी के आवास पर लगे आम और लीची के पेड़ों की सुरक्षा में तैनात कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि जीतनराम मांझी और उनका परिवार आम और लीची न तोड़ सकें। मांझी अभी भी मुख्यमंत्री आवास में रह रहे हैं। मांझी ने अब तक बंगला खाली नहीं किया है। लिहाजा नीतीश कुमार ने यहां पुलिसकर्मियों की फौज तैनात कर दी है
मांझी फरवरी महीने में मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद भी मुख्यमंत्री आवास में रह रहे हैं, जबकि नीतीश 7 सकुर्लर रोड स्थित एक सरकारी आवास में रह रहे हैं। नीतीश सरकरा ने बाग में 8 सब-इंस्पेक्टर और 16 कॉन्स्टेबल तैनात करवा दिए हैं। इसे लेकर अब नीतीश की खूब आलोचना हो रही है।