भाजपा शासित गोवा में मैगी को मिली क्लीन चिट!
उत्तराखंड में लगी मैगी पर पाबन्दी
देहरादून। उत्तराखंड में भी मैगी को बैन कर दिया गया है। राज्य सरकार ने मैगी के जो सैंपल जांच के लिए उठाए थे वो जांच में फेल हो गए हैं। सरकार का कहना है कि मैगी पर बैन का फैसला कल रात किया गया था। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने मैगी के तीन सौ सैंपल उठाए थे, लेकिन इनमें से दो सैंपल जांच में फेल हो गए हैं। बाकी के सैंपलों को जांच के लिए कोलकाता भेजा जा रहा है।
जहां पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में मैगी तय मानकों पर खरी नहीं उतर रही है, वहीं भाजपा शासित राज्य गोवा में मैगी को प्रशासन ने क्लीनचिट दे दी है। गोवा प्रशासन का कहना है कि उसने मैगी के पांच सैंपलों की जांच कराई थी लेकिन सारे ही सैंपल में एमएसजी और लेड नेगेटिव आया। प्रशासन का कहना है कि उसने एक सैंपल सीधे कंपनी से और चार सैंपल दुकानों से उठाए थे।
दुकान से जो 4 सैंपल उठाए थे उसमें से तीन गोवा में ही बने थे और एक पंजाब में बना था। प्रशासन का कहना है कि सभी सैंपल तय मानकों में खरे उतरे हैं।