केस्को के फिरोज अहमद बने फर्राटा चैंपियन
41वीं अंतर डिस्काम एथलेटिक्स, रस्साकशी व ब्रिज प्रतियोगिता
लखनऊ। केस्को के फिरोज अहमद ने 41वीं अंतर डिस्काम एवं प्रोजेक्ट एथलेटिक्स, रस्साकषी व ब्रिज प्रतियोगिता के पहले दिन 100मी.दौड़ में सबको पीछे छोड़ते हुए फर्राटा चैंपियन बने।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बुधवार को शुरू हुई तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदीप टंडन, निदेशक (तकनीकी) व विशिष्ट अतिथि वीपी वर्मा, निदेशक (पीएंडए) ने किया। बिजली विभाग से संबंधित इस प्रतियोगिता में कुल नौ टीमें भाग ले रही हैं।
पहले दिन हुई स्पर्धाओं में एथलेटिक्स में 100 मी.दौड़ में केस्को के फिरोज अहमद ने पहला, ओबरा के सुरेंद्र प्रसाद ने दूसरा व मध्यांचल के रोेहित कनौजिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
400 मी.दौड़ में पष्चिमांचल के बालेष्वर प्रसाद ने पहला, पष्चिमांचल के पतंजलि उपाध्याय ने दूसरा, ओबरा के प्रमोद कुमार यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा 800 मी.दौड़ में अनपरा परियोजना के प्रमोद कुमार यादव ने पहला, पष्चिमांचल के संजय कुमार ने दूसरा व बालेष्वर प्रसाद ने तीसरा तथा शॉटपुट में मध्यांचल के विक्रम सिंह ने पहला, ओबरा के टीएन तिवारी ने दूसरा तथा एएन राय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।