सोमनाथ मंदिर में गैर हिंदुओं का बिना अनुमति प्रवेश नहीं
नई दिल्ली। सोमनाथ मंदिर परिसर मैं गैर हिंदू को बिना इजाजत प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में मंदिर परिसर में पोस्टर लगा है। बता दें कि सोमनाथ देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। लालकृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं।
गैर-हिंदुओं को मंदिर में प्रवेश के लिए मंदिर ट्रस्ट के ऑफिस से विशेष अनुमति लेनी होगी। मंदिर परिसर में लगे बोर्ड पर साफ तौर पर ये सूचना लिख दी गई है। ये सूचना गुजराती में लिखी गई है।
श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग तीर्थधाम हिंदुओं का तीर्थधाम है। इस पवित्र तीर्थधाम में प्रवेश के लिए गैर-हिंदुओं को जनरल मैनेजर ऑफिस से संपर्क कर प्रवेश की अनुमति लेनी होगी। अनुमति मिलने के बाद ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा।