राहुल ने लगाया जय भीम का नारा
महू। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक दिन की यात्रा पर भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुंचे। यहां पहुंचकर राहुल ने अंबेडकर के भव्य स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और एक रैली को संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने जय भीम का नारा लगाते हुए अपनी बात शुरू की। राहुल ने कहा कि आज भी बाबा साहब का सपना अधूरा है। बाबा साहब चाहते थे कि सभी को बराबरी का हक मिले लेकिन आज भी कोई जातिवाद से नहीं बच सकता है। आज भी दलितों के अधिकार छीने जा रहे हैं।
महू में राहुल गांधी ने मद्रास आईआईटी में हुई घटना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि संविधान में सभी भारतीयों को सम्मान, अधिकार और बराबरी का हक मिला है। लेकिन आज भी दलितों के अधिकार छीने जा रहे हैं। मद्रास में दलित छात्रों पर रोक लगाना गलत है।