टैक्स न चुकाने पर ज़ब्त हुई मिस्बाह की लैंड क्रूजर
कराची। लंबे समय तक पाकिस्तान टीम के कप्तान रहे मिस्बाह उल हक को तगड़ा झटका देते हुए कर विभाग ने उनकी गाड़ी जब्त कर ली। पाक के राजस्व और कर बोर्ड ने टैक्स और ड्यूटी न चुकाने के चलते मिस्बाह की लैंड क्रूजर गाड़ी को जब्त कर लिया। कर बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि, उनके दस्तावेजों के अनुसार मिस्बाह ने कस्टम ड्यूटी और वाहनों पर लगने वाले टैक्स का भुगतान नहीं किया है।
पिछले साल अक्टूबर में कर विभाग ने 3.9 मिलियन रूपये का भुगतान न करने पर मिस्बाह के बैंक खाते सीज कर दिए थे। इसके बाद पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान ने कुछ और खिलाडियों के साथ वित्त मंत्री इशाक डार से मुलाकात की, जिसके बाद मामला सुलझ गया था।
सूत्रों का कहना है कि मिस्बाह की गाड़ी को नोटिस जारी करने के बाद जब्त किया गया था। इसमें कहा गया था कि पूरी ड्यूटी और टैक्स का पैनल्टी के साथ भुगतान कर दिया जाए और गाड़ी वापिस ले जाओ। मिस्बाह इस समय श्रीलंका के साथ अगले कुछ महीनों में संभावित श्रंखला के लिए तैयारी कर रहे हैं।