रेलवे यात्रियों को अब तत्काल का रिफंड देने की तैयारी
जयपुर। रेलवे बोर्ड यात्रियों को तत्काल और प्रीमियम ट्रेनों के टिकट रद्द कराने पर रिफंड की सौगात देने जा रहा है। रिफंड की व्यवस्था एक जुलाई से लागू करने का फैसला किया गया है। साथ ही अब प्रीमियम ट्रेन का टिकट 15 दिन पहले के बजाय 30 दिन पहले मिलेगा और इसकी बुकिंग रेलवे की टिकट खिड़कियों से भी कराई जा सकेगी।
रेलवे बोर्ड अब तत्काल टिकट अलग-अलग समूह में बुक करने की तैयारी में है। अभी एक साथ पूरे देश में तत्काल टिकट की बुकिंग एक ही समय पर शुरू होने से साइट क्रैश हो जाती है। इससे बचने के लिए रेलवे देश भर की ट्रेनों को अलग-अलग समूह में बांटेगा। फिर अलग-अलग समय पर ही तत्काल टिकटों की बुकिंग की जाएगी।