ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती
मुंबई: रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज नीतिगत ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की। रेपो में इस साल यह तीसरी कटौती है जो कि बाजार एवं सरकार की उम्मीदों के अनुरूप है। उम्मीद की जा रही थी कि केंद्रीय बैंक आर्थिक वृद्धि को बढावा देने के लिए कर्ज की लागत कम करेगा।
आरबीआई ने अपनी अल्पकालिक ब्याज दर रेपो को 7.5 प्रतिशत से घटाकर 7.25 प्रतिशत कर दिया है पर बैंकों पर लागू आरक्षित नकदी अनुपात (सीआरआर) को चार प्रतिशत तथा सांविधिक तरलता अनुपात (एसएलआर) को 21.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा गया है।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्वैमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए राजन ने कहा ‘घरेलू उत्पादन क्षमता के उपयोग का स्तर कम रहने, हालत में सुधार के मिश्रित संकेतों और निवेश तथा रिण वृद्धि में नरमी के मद्देनजर आज नीतिगत ब्याज दर में कटौती का तर्क बनता है।’