शहीदों को लेकर मोदी सरकार की नीति दोगली: राजबब्बर
नई दिल्ली: कारगिल शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के मामले में मोदी सरकार को घेरते हुए उस पर इस मसले को लेकर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। पार्टी के नेता राज बब्बर ने कहा कि शहीदों को लेकर मोदी सरकार की नीति दोगली है। इन् लोगों ने UPA के वक़्त इस मुद्दे पर संसद नहीं चलने दी थी। आज अंतरराष्ट्रीय अदालत में जाने से इनकार कर रहे हैं। पाकिस्तान को प्रधानमंत्री को शपथ में बुलाया, शॉल भेजा लेकिन शहीदों का अपमान किया जा रहा है।
ग़ौरतलब है कि मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 2012 से चल रही है और परिवार की इस मांग पर विदेश मंत्रालय को 25 अगस्त को हलफनामा दाखिल करना है। पाक सेना की गिरफ्त में कैप्टन कालिया को जो यातनाएं दी गयीं, उसके खिलाफ न्याय के लिए परिवार मामले की अपील अंतरराष्ट्रीय अदालत में करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सरकार से लड़ रहा है। कारगिल में जंग छिड़ने से ठीक पहले 15 मई 1999 को कैप्टेन सौरभ कालिया और उनके 5 सैनिकों को पाक सेना ने पकड़ लिया था।