इज़राईल जाने वाले पहले भारतीय पीएम बनेंगे मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इज़राइल का दौरा करेंगे। ऐसा करने वाले वे देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे। 1992 में इजराइल से राजनयिक संबंध स्थापित करने के बाद से अब तक किसी भी भारतीय पीएम ने इस देश का दौरा नहीं किया है।
हालांकि दौरे की तारीख अभी तय नहीं है, लेकिन ये दौरा इस साल के आखिर तक हो सकता है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इसकी पुष्टि की है। भारत और इजराल के बीच रक्षा संबंध मजबूत रहे हैं और दोनों देशों के बीच कई समझौते हैं। मोदी के दौरे से द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और बढ़ेगा।
पिछले साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन के दौरान मोदी की इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्हू से मुलाकात हुई थी। नेतान्हू के निमंत्रण पर ही मोदी इज़राइल की यात्रा पर जाएंगे।
भारत ने इज़राइल के साथ 1992 में पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित किए थे। लेकिन अब तक किभी भी भारतीय प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति ने इजराइल का दौरा नहीं किया है। 2003 में एरियल शेरॉन भारत का दौरा करने वाले पहले इज़राइली प्रधानमंत्री थे।