शिवपाल ने बाराबंकी जिला सहकारी बैंक लि0, के उपमहाप्रबन्धक को निलम्बित किया
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर जिला सहकारी बैंक लि0, बाराबंकी में कार्यरत उपमहाप्रबन्धक सुधांशु चौधरी को दायित्यों में शिथिलता बरतने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करनें इत्यादि आरोपों के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी बैंक के पूर्व में बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 की धारा-11 (1) का अनुपालन न कर पाने के कारण बंैक को भारतीय रिजर्व बैंक से बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त नही हो सका था। सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव के अथक प्रयास से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिला सहकारी बैंक लि0, बाराबंकी को आर्थिक सहायता प्रदान की गयी, जिसके कारण बैंक की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई व बैक को बैंकिंग कार्य हेतु भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस प्राप्त हो सका। बैंक की आर्थिक स्थिति खराब न होने व उसे बढ़ाने हेतु समय-समय पर निर्देश दिये जाते रहे हैं परन्तु चौधरी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप अपने आवन्टित क्षेत्र में आपेक्षित कार्य नहीं किये गये, जिससे बैंक हित प्रभावित हुआ। श्री यादव द्वारा ऐसे अधिकारियों जिनके द्वारा आदेशों की अवहेलना की जा रही है या दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है, के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करनें के निर्देश दिये गये हैं।