मोदी ने राहुल को दिमागी तौर पर दिवालिया बताया
नई दिल्ली: अधिग्रहण बिल के मुद्दे पर एक बार फिर विपक्ष को आड़े हाथों लिया है। अंग्रेज़ी अख़बार ‘ट्रिब्यून’ को दिए एक इंटरव्यू में पीएम ने कहा कि सियासी फायदे के लिए भूमि बिल के बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार इस बिल पर अभी भी हर सुझाव का स्वागत करने को तैयार है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ‘सूट बूट की सरकार’ वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि सूट-बूट का ज़िक्र करने वाले दिमागी तौर पर दिवालिया हैं…जिनके पास कोई मुद्दा नहीं है, वो कपड़ों को मुद्दा बना रहे हैं। पीएम ने सरकार के ‘अच्छे दिन’ के नारे पर कहा कि बुरे दिन से निजात पाने के लिए अच्छे दिन का नारा दिया गया था।