टीम इंडिया को कोच नहीं मेंटर चाहिए: गावस्कर
मुंबई : बीसीसीआई द्वारा नये कोच की तलाश के बीच पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम को कोच से ज्यादा एक मेंटर की जरूरत है।
गावस्कर ने कहा, भारतीय टीम को मेंटर की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसी तरह की जरूरत होती है। जूनियर स्तर पर कोच चाहिये होता है ताकि वह आपकी तकनीक को निखार सके। उन्होंने पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे की किताब ‘एस लक वुड हैव इट ’ के विमोचन के बाद कहा, सर्वोच्च स्तर पर आपको ऐसा व्यक्ति चाहिये होता है तो आपके कंधे पर हाथ रखकर आपको बता सके कि इस तरीके से यह करना है।