लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मण्डल और जनपद स्तर पर बैंक वित्त पोषित रोजगारपरक योजनाओं तथा कृषि, ग्राम्य विकास, उद्योग, नगरीय विकास, बीमा एवं वाह्य सहायतित परियोजना जैसे महत्वपूर्ण विभागों के विकास कार्यक्रमों के प्रभावी समयबद्ध अनुश्रवण एवं उनके कार्यों की गुणवत्ता आदि के तथ्यात्मक परीक्षण हेतु प्रदेश स्तर पर एक ‘राज्य टास्क फोर्स’ गठित की है। यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।

प्रवक्ता ने बताया कि इस टास्क फोर्स के अध्यक्ष के रूप में महानिदेशक, संस्थागत वित्त, बीमा एवं वाह्य सहायतित परियोजना महानिदेशालय, उ0प्र0 को तथा सदस्य उपनिदेशक संस्थागत वित्त विभाग (सम्बन्धित मण्डल) को नामित किया गया है। टास्क फोर्स द्वारा योजनाओं के निरीक्षण के समय सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यकतानुसार जिलाधिकरी अथवा विभागाध्यक्ष के माध्यम से आमन्त्रित किया जा सकता है।

प्रवक्ता ने कहा कि ‘राज्य टास्क फोर्स’ समय-समय पर मण्डल व जनपद स्तर पर आवश्यकतानुसार बैंक वित्त पोषित योजनाओं, बीमा योजनाओं तथा समस्त विभागों द्वारा संचालित विकासोन्मुखी कार्यक्रमों एवं राज्य सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों व वाह्य सहायतित परियोजना से सम्बन्धित परियोजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ उनका स्थलीय भौतिक सत्यापन करते हुए उनके गुणवत्ता की जाॅच करेगी। टास्क फोर्स अपनी आख्या मुख्य सचिव को सीधे प्रस्तुत करेगी।