बरेली में मसलकी तनाव
इमाम की नियुक्ति को लेकर भिड़े देवबंदी और बरेलवी भिड़े
बरेली। बरेली शहर में आज यहां पर एक मस्जिद में इमाम की नियुक्ति को लेकर देवबंदी तथा बरेलवी आपस में भिड़ गये। दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी के साथ पथराव भी हुआ है। माहौल तनावपूर्ण देखकर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है।
बरेली में क़ुतुब खाना, मस्जिद में नए इमाम की नियुक्ति को लेकर देवबंदी और बरेलवी आपस में भिड़ गये। इस दौरान दोनों पक्ष की ओर से जमकर नारेबाजी के साथ पथराव भी किया गया। हजारों की संख्या में लोग ईंट व पत्थर लेकर सड़क पर उतर आये। इसके कारण कुतुबखाने मार्केट में भगदड़ मच गई। लोग दहशत में अपनी-अपनी दुकान बंद पर भाग गये। पुलिस के आलाधिकारियों के साथ डीएम तथा एएडीएम मौक पर हैं। माना जा रहा है कि यह मस्जिद देवबंदियों की है और यहां का इमाम सुन्नी को नियुक्त कर दिया गया है। इसके कारण ही बवाल हो रहा है।