सीएसके की सफलता में धोनी की कप्तानी का बड़ा हाथ: रैना
कोलकाता : बायें हाथ के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आठ टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम के रूप में चेन्नई सुपरकिंग्स की सफलता का श्रेय उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नेतृत्व क्षमता को दिया जाना चाहिए।
रैना ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ फाइनल की पूर्व संध्या पर टीम होटल में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘धोनी लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला कप्तान है। उसके प्रदर्शन में निरंतरता है। यही कारण है कि हम आठ बार में से छह बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं।’ मुंबई इंडियन्स ने 2013 में कोलकाता में ही सीएसके को फाइनल में हराकर उसे तीसरे खिताब से वंचित किया था और यह हार अब भी रैना के जेहन में ताजा है।
रैना ने सतर्क लहजे में कहा, ‘जब आप मुंबई इंडियन्स का सामना कर रहे हो तो आपको काफी अच्छा क्रिकेट खेलना होता है। हमें अब भी 2013 फाइनल में उनके खिलाफ मिली हार याद है।’ सुपरकिंग्स के मध्यक्रम के अहम बल्लेबाज रैना ने कहा कि ईडन गार्डन्स की धीमी पिच पर सफलता का राज साझेदारियां बनाना होगा।