एसोचैम की रिपार्ट ने उ0प्र0 सरकार की पोल खोली: रालोद
लखनऊ। “उ0प्र0 के आर्थिक पिछडे़पन की जिम्मेदार है वर्तमान उ0प्र0 सरकार” यह आरोप लगाते हुये राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि एसोचैम की रिपोर्ट ने उ0प्र0 सरकार की पोल खोल दी। प्रदेश सरकार “बन रहा है आज संवर रहा है कल” जैसे स्लोगन का इस्तेमाल कर जनता को गुमराह करने में लगी हुयी है। प्रदेश सरकार के अनुसार रोजगार, शिक्षा तथा कृषि के क्षेत्र में उ0प्र0 आगे की ओर बढ़ रहा परन्तु एसोचैम की रिपार्ट ने उ0प्र0 सरकार के झूठे आकड़ो तथा चरमरायी अर्थव्यवस्था की स्थिति को साफ कर दिया है जिससे प्रदेश सरकार की हकीकत जनता के सामने आ गयी है।
मुन्ना चौहान ने प्रदेश सरकार पर उ0प्र0 को लूटने का आरोप लगाते हुये कहा कि राज्यो की आर्थिक वृद्वि और विकास के तुलनात्मक विश्लेषण पर आधारित इस रिपोर्ट के मुताबिक कृषि, उद्योग और सेवा तीनों ही क्षेत्रों में उ0प्र0 की चक्रवृद्वि वार्षिक वृद्वि दर देष की औसत दर से कम रही है तथा गरीबी उन्मूलन में भी देश के अन्य राज्यों की तुलना में उ0प्र0 सबसे पिछड़ा साबित हुआ है। इन सभी का मुख्य कारण यह है कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में आकण्ठ है और उसके एजेन्डे में भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश नहीं बल्कि भ्रष्टाचार युक्त प्रदेश है यह बात सी0ए0जी0 के रिपोर्ट से भी साफ हो गयी है। उन्होंने आगे कहा कि देश के साथ प्रदेश में कृषि संकट ने भयानक रूप ले लिया है। देश के कृषि क्षेत्र में सबसे अधिक योगदान देने वाला उ0प्र0 आज कृषि तथा उससे सम्बन्धित अन्य क्षेत्रों में भी पिछड़कर 15वें स्थान पर पहंुच गया है।