सपा शासन में खाकी-गुंड़े साथ-साथ: डा0 चन्द्रमोहन
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने मैनपुरी में शिक्षिका के अपहरण पर पुलिसिया ढिलाई के विरोध में सड़कों पर उतरी जनता पर बर्बर लाठी चार्ज की कठोर भर्तसना की। डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि मैनपुरी सपा मुखिया के परिवार का संसदीय क्षेत्र है और वहां की कानून व्यवस्था का यह हाल है कि शिक्षिका का दिन दहाड़े अपहरण होता है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे रहती है। जनसामान्य का आक्रोशित होना स्वाभाविक है लेकिन प्रशासन ने लाठीतंत्र के दम पर लोकतंत्र को दबाने का जो प्रयास किया है वो अत्यन्त निन्दनीय है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि रामपुर में महिला के दुष्कर्म के सम्बन्ध मंे इलाहाबाद उच्च न्यायालय की टिप्पणी के आलोक में कहा कि रामपुर में पुलिस प्रशासन कबीना मंत्री आज़म खान साहब की कठपुतली बना हुआ है। महिला के साथ दुष्कर्म पर थाने ने न केवल उसे टरकाया वरन् न्यायपालिका के आदेशों को भी ठेंगे पर रखा। मा0 उच्च न्यायालय की खाकी पर टिप्पणी प्रदेश सरकार के मुँह पर तमाचा है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि एकतरफ तो अपराधी बेखौफ है और दूसरी ओंर पुलिस प्रशासन सत्ता के दबाव में अपराधियों के साथ खड़ी है। मैंनपुरी और रामपुर में इस तरह की घटनायें सीधे-सीधे सपा नेतृत्व पर सवाल खड़े करती है।