बीफ खाने वाले पाकिस्तान जाएँ: नक़वी
नई दिल्ली। केन्द्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरूवार को कहाकि जो लोग बीफ खाए बिना नहीं जी सकते वे पाकिस्तान जा सकते हैं। उन्होंने एक हिंदी चैनल के कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया। नकवी ने कहाकि, यह विश्वास और मान्यता का मुद्दा है। हिंदुओं के लिए यह संवेदनशील मुद्दा है।
उन्होंने आगे कहाकि, जो लोग बिना बीफ खाए बिना मर रहे हैं, वे पाकिस्तान या अरब देशों में या फिर दुनिया के किसी देश मे जा सकते हैं जहां यह मिलता है। यहां तक कि मुसलमान भी इसके खिलाफ है। उनके इस बयान पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहाकि, क्या केन्द्र सरकार पूरे देश में बीफ पर प्रतिबंध लगाएगी। क्या सरकार गोवा, जम्मू-कश्मीर और केरल जैसे राज्यों में भी इस पर रोक लगाएगी, यहां पर सबसे ज्यादा लोग बीफ खाते हैं। गौरतलब है कि भाजपा शासित महाराष्ट्र और हरियाणा में बीफ पर बैन लगा दिया गया है। इस कदम का काफी विरोध हुआ था।