प्लेन से पक्षी टकराया, शीशा टूटा
बड़ा हादसा टला, लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
लखनऊ। दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली एयर इडिंया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी। सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि प्लेन से एक पक्षी टकरा गया था जिसके कारण प्लेन का शीशा टूट गया था।
प्लेन का अगला शीशा टूट जाने के चलते प्लेन के अंदर हवा का दबाव बढ़ता जा रहा था जिस कारण लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी।
विमान जब मध्यप्रदेश के खजुराहो के ऊपर उड़ रहा था उसी समय पायलट ने लखनऊ एटीसी से सम्पर्क किया था। पायलट ने अमौसी हवाई अड्डे का रन-वे खाली कराने का संदेश भेजा था। जिसके बाद पूरा एयरपोर्ट खाली करा लिया गया था। हालांकि विमान और उसमें सवार 169 यात्री सकुशल उतार लिए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विमान को ठीक करने में करीब 5 से 6 घंटों का समय लग सकता है जिस वजह से सभी सुरक्षित यात्रियों को दिल्ली से बुलाए गए एक अन्य विमान के द्वारा आगे भेजा जाएगा।