मोदी के बयान का ट्विटर पर उड़ा मज़ाक
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक बयान या फोटो पर इन दिनों सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो जाती है। इसके बाद उनके प्रशंसकों और आलोचकों के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू हो जाती है। ताजा मामला प्रधानमंत्री के चीन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते समय दिया गया बयान है। इस दौरान मोदी ने कहा था कि, इससे पहले आप भारत में पैदा होने पर शर्मिदा महसूस करते थे लेकिन अब आप देश का प्रतिनिधित्व करके गर्व अनुभव करते हैं।
उनके इस बयान पर विपक्ष को एक और जरिया दे दिया पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर निशाना साधने का। वहीं सोशल मीडिया साइट टि्वटर पर भी #ModiInsultsIndia के नाम से ट्रेंड चल पड़ा। इसके जरिए पीएम मोदी के बयान की निंदा की जा रही है और उन पर निशाना साधा जा रहा है।