राज्य ताइक्वांडो: लखनऊ के सादिक ने जीता पहला स्वर्ण
लखनऊ। मेजबान लखनऊ के सादिक अली ने शनिवार से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरू हुई 31वीं यूपी राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता के पहले दिन सब जूनियर मेल हैवीवेट में सादिक ने स्वर्ण जीता। इस स्पर्धा में लखीमपुर के वाशु केडिया ने रजत तथा वाराणसी के तुषार सिंह व लखनऊ के प्रतीक मंजुल ने कांस्य पदक जीता। सब जूनियर फीमेल लाइट मिडिल वेट में वाराणसी की श्रेया सिंह ने स्वर्ण, गोरखपुर की शामती ने रजत व शामली की तोशी चौहान, कानपुर की वैष्णवी मिश्रा ने कांस्य पदक जीता। सब जूनियर फीमेल लाइटवेट में महराजगंज की निधि सिंह ने स्वर्ण, बरेली की युविका ने रजत तथा गोरखपुर की रोजिता गुरंग व अलीगढ़ की निशिता सिंह ने कांस्य पदक जीता। पीवी मेल फ्लाई वेट में लखनऊ के शाहरूख खान ने स्वर्ण, लखनऊ के ही अर्थव ने रजत तथा लखनऊ के रनवीर प्रताप सिंह व अलीगढ़ के मनीष कुमार ने कांस्य जीता। पीवी फीमेल फिन में बरेली की प्रशस्ति तिवारी ने स्वर्ण, बहराइच की अंशी श्रीवास्तव ने रजत तथा बरेली की अंशिता तिवारी व लखनऊ की मान्या सिंह ने कांस्य पदक, पीवी मेल लाइट वेट में अलीगढ़ के नक्षत्र गुप्ता ने स्वर्ण व कार्तिक सिंघल ने रजत तथा वाराणसी के उत्कर्ष व लखनऊ के प्रत्यूष ने कांस्य, पीवी फीमेल वेल्टर वेट में महराजगंज की मदालषा सिंह ने स्वर्ण, कुशीनगर की अंशु ने रजत तथा ष्वेता व अलीगढ़ की केसर ने कांस्य, सब जूनियर फीमेल वेल्टर वेट में बरेली की सुरभि चौहान ने स्वर्ण, बिजनौर की तनु ने रजत, पीवी फेदर वेट में लखनऊ की माही सिंह ने स्वर्ण, बरेली की दीवा सिंह ने रजत तथा लखनऊ की आस्था यादव व श्रेया ने कांस्य पदक जीते।
ताइक्वांडो जागरूकता रैली
यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में 31वीं यूपी ताइक्वांडो प्रतियोगिता शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुद्देशीय हाल में हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन आरपी सिंह (पीसीएस) एडीएम द्वारा किया गया। प्रतियोगिता से पहले ताइक्वांडो खिलाडि़यों द्वारा विभिन्न सामाजिक मुद्दो पर जागरूकता रैली केडी सिंह बाबू स्टेडियम से डीएम आवास तक निकाली गई जिसको उपनिदेशक (शिक्षा) विकास श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली पर्यावरण सुरक्षा, घरेलू हिंसा, बाल मजदूरी, बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ, बिजली बचाओं, जल सरंक्षण, यातायात सुरक्षा, साइकिल चलाओ सेहत बनाओ आदि मुद्दो पर निकाली गई। इस रैली द्वारा खिलाडि़यों द्वारा खेल के साथे सामाजिक मुद्दो से परिचित कराना था। इस रैली में तीन साल के खिलाड़ी से लेकर 30 साल के खिलाडि़यों ने प्रतिभाग किया जो प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लगभग 650 खिलाडि़यों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर ताइक्वांडो फेडरेशन आॅफ इंडिया के महासचिव जिम्मी आर.जगत्यानी, यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव जावेद खान, व्यवसायी राजशेखर, रजा हुसैन व हिना हबीब मौजूद थे।