ईपीएफओ क्लेम अब 20 दिन में
नई दिल्ली। एंप्लॉईज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (ईपीएफओ) के क्लेम का निपटारा अब 30 दिनों की बजाए केवल 20 दिन में ही हो जाएगा। श्रम मंत्री ने खाता धारकों के हित में कुछ फैसले लिए हैं। इसके तहत बिना क्लेम किए 27000 करोड़ रूपए को बंद करने के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की जाएगी। इसके अलावा ईपीएफओ अपने कॉर्पस का 5 फीसदी लाभांश इंक्विअी मार्केट में निवेश करेगा।
ईपीएफओ कमिश्नर केक जालान ने बताया, “श्रम मंत्री ने ईपीएफओ कॉर्पस के 5 फीसदी को एक्सचेंय ट्रेडेड फंड रूट से बाजार में लगाने की मंजूरी दे दी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की सहमति से श्रम मंत्री कॉर्पस को इक्विटी मार्केट में लगाने का आदेश दिया है। इस साल केवल ईटीएफ रूट से ही निवेश किया जाएगा।”
ईपीएफओ इस साल ईटीएफ रूट से 6000 से 7500 करोड़ रूपए का इक्विटी मार्केट में निवेश करेगा। साथ ही सरकार 1000 रूपए की न्यूनतम पेंशन भी जारी करेगा। इससे 19 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सकेगा।