क्या यही मोदी जी के अच्छे दिन हैं
पेट्रोल-डीज़ल दाम बढ़ाने पर निर्मल खत्री ने कैसा पीएम मोदी पर तंज़
लखनऊ: पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी करके केन्द्र की मोदी सरकार ने देश में बढ़ती हुई मंहगाई की आग में घी डालने का काम किया है इससे रातों-रात कई गुना मंहगाई बढ़ जायेगी तथा देश एवं प्रदेश में विगत दिनों हुयी बेमौसम बरसात एवं ओला वृष्टि से बरबाद हुयी फसलों की मार से किसान अभी उभर भी नहीं पाये थे कि डीजल की मंहगाई से सिंचाई की बढ़ी कीमतों का सामना उनको करना पड़ेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी इस जनविरोधी निर्णय का पुरजोर विरोध करती है तथा इस मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लेने की केन्द्र सरकार से मांग करती है।
पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ने वाली कीमतों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जब पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें यूपीए सरकार के कार्यकाल की तुलना में एक तिहाई हो गयी थीं तब भी केन्द्र सरकार ने इनका दाम गिरती कीमतों के अनुपात में कम न करके पेट्रोलियम कम्पनियों एवं उद्योगपतियों को केन्द्र सरकार द्वारा फायदा पहुंचाया है और अब जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कुछ कीमतें रूक-रूक कर बढ़ने पर इसका पूरा भार आम जनता पर डाला जा रहा है, जिसकी जितनी भी निन्दा की जाय वह कम है।
डाॅ0 खत्री ने देश के प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि यही मोदी जी के अच्छे दिन हैं, जिसमें पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें बढ़ाकर प्रदेश एवं देश में मंहगाई को बढ़ाकर आम जनता की कमर तोड़ने का काम किया है।