पोर्न वीडियो अपलोड करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्त में
बेंगलुरु। सोशल नेटवर्किग साइट्स पर रेप के वीडियो अपलोड करने वाले सरगना को सीबीआई ने गिरफ्त में लिया है। इस शख्स का नाम के. कौशिक है और सीबीआई ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार किया। दो आरोपी अभी फरार हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पूरी जांच प्रक्रिया चली।
जांच टीम के हाथ तलाशी के दौरान करीब 500 अश्लील एमएमएस मिले हैं। पुलिस के मुताबिक मजबूर लड़कियों से जिस्मानी संबंध बनाने पर मजबूर किया जाता था। इनका वीडियो बनाया जाता था और फिर इन्हें मार्केट में बेचा जाता था।
सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि आइपी एड्रेस का पता लगाने के बाद कौशिक के घर पर छापा मारा गया। इंटरनेट पर रेप की वीडियो क्लिप पोस्ट करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने हैदराबाद के एक एनजीओ द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू को एक पत्र के साथ पेन ड्राइव भेजी थी। शुरुआत में तो सीबीआई अंधेरे में हाथ पांव मारती रही फिर आईपी एड्रेस के जरिए कौशिक को आखिर गिरफ्त में ले ही लिया।