एनएसयूआई का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में 27-28 मई को
लखनऊ: ‘शिक्षा और रोजगार’ विषय पर एनएसयूआई का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन ‘दृष्टिकोण’ आगामी 27-28 मई को दिल्ली में आयोजित किया जायेगा। उक्त जानकारी आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 अजय छिकारा एवं राष्ट्रीय सचिव अभिनव तिवारी एवं प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय ने प्रेसवार्ता में दी है।
छात्र संगठन के उपरोक्त नेताओं ने कहा कि इस अधिवेशन में देश के सभी जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारणी, प्रदेश अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य शामिल होगें। नई दिल्ली के मावलंकर सभागार में लगभग 750 आमंत्रित सदस्य सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन प्रतिभागीयों में जिलाध्यक्ष के साथ ही प्रमुख विश्वविद्यालयों के छात्रसंघ पदाधिकारी तथा प्रदेश स्तर पर चयनित प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा सकता हैं।
दृष्टिकोण सम्मेलन ‘शिक्षा और रोजगार’विषय पर केन्द्रीत रहेगा। इसके साथ लिंग्दोह कमेटी की सिफारिशों, शिक्षा के सांप्रदायिकरण तथा अन्य राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श होगा।
आज इस मौके पर के0के0सी0 स्थानात्तकोत्तर महाविद्यालय, के0के0वी0 डिग्री कालेज, एमिटी यूनिवर्सिटी, बी0बी0डी0 इंजीनियरिंग कालेज एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के सैंकड़ों छात्रों ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की।