आदित्य यादव ने नेपाल भूकम्प पीडि़तों के लिये राहत सामग्री की दूसरी खेप भेजी
लखनऊ: पी.सी.एफ. के अध्यक्ष, इफको के निदेशक एवं आई.सी.ए. के ग्लोबल बोर्ड के निदेशक आदित्य यादव ने विशेष प्रयास करके आज इफको मंडल कार्यालय, लखनऊ से 4 ट्रक और राहत सामग्री भिजवाई है। श्री आदित्य यादव ने कहा कि इफको, पी.सी.एफ. एवं सहकारिता विभाग के सहयोग से भेजी जाने वाली राहत सामग्री की तीसरी खेप शीघ्र ही नेपाल के भूकम्प से प्रभावित क्षेत्रों में रवाना की जायेगी, जिससे कम से कम 5000 लोगो की मदद किये जाने की योजना है। श्री यादव ने कहा कि राहत सामाग्रियों का वितरण नेपाल कोआपरेटिव फेडरेशन सेना की मदद से जनता मे पारदर्शिता पूर्ण तरीके से कराया जा रहा है। इसमें किसी भी प्रकार का भेद-भाव एवं किसी के साथ अन्याय नही हो रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 5000 से अधिक लोगो की मदद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री के अन्तर्गत बनाये गये प्रत्येक पैकेट में यथा सम्भव सभी उपयोगी वस्तुये जैसे 5 किला चावल, 2 किला दाल, 2 किलो चीनी, 1 किलो भुना चना, 1 किलो नमक, हल्दी पादडर, दूध पाउडर, चायपत्ती, चटाई, त्रिपाल, कम्बल, 1 पैकेट माचिस, 1 पैकेट मोमबत्ती, अचार, साड़ी एवं मर्दानी धोती आदि रखी गई है।