NTPC-IOC के विनिवेश प्रस्तावों को मंज़ूरी
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी और इंडियन आयल (आईओसी) में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश के प्रस्तावों को आज मंजूरी दे दी। इन शेयरों की बिक्री से मौजूदा बाजार मूल्य पर 13,000 करोड़ रपये से अधिक मिलने की उम्मीद है।
मंत्रिमंडल की हुयी बैठक के बाद एक सूत्र ने कहा, ‘मंत्रिमंडल ने एनटीपीसी में पांच प्रतिशत और इंडियन आयल कॉरपोरेशन(आईओसी) में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी है।’ बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 1,11,313.77 करोड़ रुपये और आईओसी का बाजार पूंजीकरण 79,321.21 करोड़ रुपये रहा।
एनटीपीसी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने से सरकार को 5,565 करोड़ रुपए और आईओसी के 10 प्रतिशत हिस्से से 7,932 करोड़ रुपए मिल सकते हैं। एनटीपीसी में इस समय सरकार की हिस्सेदारी 74.96 प्रतिशत और आईओसी में 68.57 प्रतिशत है।
सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान सार्वजनिक उपक्रमों में अपने शेयर बेच कर 41,000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है जबकि चुनिंदा भागीदारों को शेयरों की बिक्री से 28,500 करेाड़ रुपए जुटाए जाने का लक्ष्य है। एनटीपीसी का शेयर आज दोपहर 4.28 प्रतिशत गिरकर 135.45 रुपए और आईओसी का शेयर 1.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 326.85 रुपए पर चल रहा था।