कांग्रेसियों ने जलाईं भूमि अधिग्रण बिल की प्रतियां, फूंका मोदी का पुतला
लखनऊ: केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लाये गये किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 मधुसूदन मिस्त्री, सांसद एवं प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, पूर्व सांसद के आवाहन पर आज प्रदेश की सभी जिला कंाग्रेस कमेटियों द्वारा प्रदेश के सभी 828 ब्लाक मुख्यालयों पर अध्यादेश की प्रतियों की होली जलायी गयी एवं शहर कांग्रेस कमेटियों द्वारा सभी जिला मुख्यालयों पर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की प्रतियां और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा बैमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से पीडि़त किसानों को उचित मुआवजा तथा इस तबाही से हुई आत्महत्याएं व सदमें से मरने वाले किसानों के परिवारों को समुचित मुआवजा दिये जाने की मांग की गयी।
प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में मिली सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री आज कन्नौज के तलग्राम ब्लाक तथा फर्रूखाबाद के ब्लाक कमालगंज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। डाॅ0 खत्री ने कन्नौज में 15 किसानों की आत्महत्या पर दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं कन्नौज के जलालाबाद ब्लाक के जसपुरा पुरसरैया के किसान सुभाषचन्द्र मिश्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने के मामले को प्रशासन द्वारा आत्महत्या न माने जाने पर डाॅ0 खत्री ने आज उसके परिजनों को आर्थिक सहायता के तौर पर 25 हजार रूपये देने की घोषणा की। डाॅ0 खत्री ने कहा कि मोदी सरकार के इस किसान विरोधी अध्यादेश को किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा और कंाग्रेस पार्टी का संघर्ष किसानों के हित में चलता रहेगा।
आज के इस आन्दोलन में राष्ट्रीय सचिव नसीब सिंह मथुरा के दो ब्लाक एवं हाथरस तथा अलीगढ़ के एक-एक ब्लाक में कार्यक्रम में भाग लिया तथा मथुरा में उनके साथ कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर एवं विधायक श्री बंशी पहाडि़या भी शामिल रहे।