कोलकाता: ट्रेन में धमाका, 18 घायल
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सियालदाह-कृष्णानगर लोकल ट्रेन के एक डिब्बे में तड़के हुए विस्फोट में कम से कम 18 यात्री घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेन की पांचवीं बोगी में दो संदिग्ध अपराधियों के बीच कहासुनी के बाद यह विस्फोट हुआ। इनमें से एक अपने साथ बम ले जा रहा था। पुलिस ने उसकी पहचान राजा या राजू दास के रूप में की है और धमाके में वह भी घायल हुआ है। टीटागढ़ पुलिस थाने में उसके खिलाफ पहले से कुछ मामले दर्ज हैं।
पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ आर एन महापात्रा ने कहा कि ट्रेन तड़के 3 बजकर 20 मिनट पर सियालदाह स्टेशन से रवाना हुई और तड़के तीन बजकर 55 मिनट पर टीटागढ़ पहुंची। टीटागढ़ स्टेशन पर एक व्यक्ति के ट्रेन में सवार हुआ, जिसके पास बम था।
उन्होंने बताया कि 18 घायलों में से सात को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि सात अन्य को एक निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस धमाके के चलते लोकल ट्रेनों की आवाजाही करीब एक घंटे तक प्रभावित रही। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।