केंद्र सरकार अकेले देश का विकास नहीं कर सकती: मोदी
कोलकाता। बर्नपुर स्टील प्लांट का उद्धघाटन करने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि राज्य और केंद्र जब मिलकर काम करेंगे तभी देश का विकास होगा। पीएम ने कहा कि अकेले केंद्र सरकार देश का विकास नहीं कर सकती इसलिए जरूरी है कि केंद्र और राज्य मिलकर काम करें। जब पीएम और सीएम मिलकर काम करेंगे तभी टीम इंडिया बनेगी। मोदी ने कहा कि स्टील प्लांट का उद्धघाटन करते हुए पीएम ने कहा कि आज राष्ट्र को ये आधुनिक स्टील की नई इकाई समर्पित करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं। कोई इसको कहे, कोई उसको कहे, लेकिन आज का अवसर तो हम सबको गर्व देने वाला है। अभी मैं आदरणीय मुख्यमंत्री को सुन रहा था। बहुत अच्छी बात बताई। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य हम मिलकर जितना काम करेंगे, देश उतनी तेजी से आगे बढेंगा।
भारत के संविधान में फेडरल स्ट्रक्चर तो दिया है, लेकिन आजादी के बाद कई वर्षों तक केंद्र और राज्य के संबंधों में हमेशा तनाव रहा। केंद्र के लोग मानते थे कि हम कुछ खास हैं। मैं भी बहुत लंबे अर्से तक राज्य का सीएम रहा। मुझे पता है कि केंद्र का ये बर्ताव भला नहीं करेगा। कोऑपरेटिव फेडरलिज्म और कंपिटिटर फेडरलिज्म की बात की। टीम इंडिया के बिना देश तरक्की नहीं कर सकता। दल से बड़ा देश होता है।