मैकुलम की वतन वापसी से बढ़ा सीएसके का सिरदर्द
चेन्नई। आईपीएल में अपने बल्ले से धूमधड़ाका मचाने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स के ब्रेंडन मैकुलम इंग्लैंड के खिलाफ दौरे में न्यूजीलैंड टीम की कमान संभालने के लिए रवाना हो गए हैं। इसके चलते वे चेन्नई की ओर से आगे के मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। उन्होंने आईपीएल में चेन्नई की तरफ से इस सत्र में अभी तक दस मैचों में सर्वाधिक 315 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड से पांच वनडे, दो टेस्ट और एक ट्वंटी20 मैच खेलेगी। आईसीसी के भविष्य टूर कार्यक्रमों और आईपीएल के बीच तारीखों का विवाद अभी तक सुलझ नहीं सका है। इससे खिलाडियों को अपने देश के बोर्ड और आईपीएल के बीच तालमेल बैठाने में खासी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।
मैकुलम के वापिस जाने के बारे में सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहाकि, हम उनके रिप्लेसमेंट के बारे में सोच रहे हैं। हम अभी प्लेऑफ के बारे में नहीं सोच रहे हैं।मैकुलम के अलावा न्यूजीलैण्ड के अन्य खिलाड़ी राजस्थान के टिम साउदी, मुंबई के कोरे एंडरसन और हैदराबाद के ट्रेंट बोल्ट और केन विलियमसन भी वापिस जाएंगे।