निरंजनी अखाड़े के 22 साधू संक्रमित, 24 घंटे में में 592 संत कोरोना पॉजिटिव
हरिद्वार: देर से एक्शन और कोरोना प्रोटोकॉल में लापरवाही की वजह से कुंभ मेले में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. अखाड़ों में संक्रमण फैलने की दशा ये है कि एक दिन में यहां 78 पॉजिटिव केस मिले हैं. सिर्फ निरंजनी अखाड़े में हजारों साधुओं के बीच कुछ दर्जन साधुओं ने टेस्ट कराया तो 22 में संक्रमण की पुष्टि हुई.
अखाड़े में मचा हड़कंम्प
कुंभ समापन की घोषणा करने वालों में निरंजनी अखाड़े में 22 संत शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित मिले हैं. अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी महाराज भी संक्रमण के शिकार हैं. अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज ने भी अपने को आइसोलेट कर लिया है. अखाड़ा परिषद के प्रमुख नरेंद्र गिरि महाराज पहले से ही कोरोना से संक्रमित हैं. अखाड़े में हड़कंप मच गया है.
24 घंटे में 592 संत कोरोना संक्रमित
इसके अलावा अन्य कई अखाड़ों में भी कोरोना से संक्रमित संत मिले हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा के मुताबिक 24 घंटे में पूरे जनपद में 592 संत कोरोना संक्रमित मिले हैं. मेला नियंत्रण भवन में भी कुक सहित छह लोग और संक्रमित पाए गए हैं. डॉ झा के मुताबिक शनिवार से अखाड़ों में सैम्पलिंग और बढ़ाई जाएगी.