महाराणाप्रताप जयन्ती पर क्षत्रिय समाज ने दहेज न लेने का संकल्प
लखनऊ: लखनऊ अलीगंज मंे महाराणा प्रताप की जयन्ती क्षत्रिय स्वाभिमान दिवस के रूप मंे मनाया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी व क्षत्रिय समाज के नेता मनोज सिंह निवासी ग्राम सरसवां अर्जुनगंज ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कई जिलो से सैकड़ों युवा आये थे। आये हुए युवाओं को सम्बोधित करते हुए क्षत्रिय समाज के नेता मनोज सिंह ने कहा कि आज क्षत्रिय समाज मे कई रूढि़वादी बुराइया सिर उठा रही है। दहेज प्रथा ैभी इन्ही प्रथाओं मंे एक है। यह प्रथा सभी समाज में व्याप्त है। लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर क्षत्रिय समाज मे दिखाई देता है। कुछ रूपयों की लालच के चलते हमारे समाज में बेटियों, व बहुओं को जिन्दा जला दिया जाता है। यह कैसी मानसिकता है। हम सब अपने आपको आधुनिक समाज का मानते है। लेकिन हमारी मानसिकता कब बदलेगी। क्षत्रिय समाज के युवाओं को आगे आकर दहेज रूपी दानव के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा। तभी सच्चे अर्थो मे क्षत्रिय स्वाभिमान जागेगा। इस अवसर पर आये हुए क्षत्रिय समाज के युवाओं द्वारा विवाह मंे दहेज न लेने की शपथ्ज्ञ व संकल्प लिया। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के मयंक सिंह भदौरिया, पुष्पा सिंह, चैहान, शिवानी सिंह, मुकुन्द सिंह, विनोद सिंह, विक्रम सिंह आदि उपस्थित थे।