कम हो गयी एवेरेस्ट की ऊंचाई
काठमांडो: नेपाल में पिछले दिनों आए विनाशकारी भूकंप में न सिर्फ हजारों लोगों की जान गई, बल्कि इससे माउंट एवरेस्ट की उंचाई भी शायद 2.5 सेंटीमीटर कम हो गयी । उपग्रह के डाटा के विश्लेषण से यह बात सामने आई है।
इससे पहले उपग्रह के डाटा से पता चला था कि काठमांडो के निकट जमीन करीब एक मीटर उपर उठ चुकी है। ‘लाइव साइंस’ के अनुसार डाटा से संकेत मिलता है कि दुनिया का सबसे उंचा पवर्त माउंट एवरेस्ट थोड़ा छोटा हो गया है।
नयी सूचना यूरोप के ‘सेंटिनेल-1ए’ उपग्रह से मिली है। अब वैज्ञानिक सेंटिनल से मिले डाटा का निष्कर्ष निकालने में जुटे हुए हैं। बीते 25 अप्रैल को आए 7.9 तीव्रता के भूकंप में 7,500 लोगों से अधिक मौत हो गई तथा 16,390 लोग घायल हो गए।