वाराणसी को आबंटित राशि मोदी सरकार की सिर्फ जुमलेबाजी: कांग्रेस
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी केा भारत सरकार द्वारा 18349 करोड़ रूपये आवंटित किये जाने की खबर पर हैरानी जताते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने केन्द्र सरकार से पूछा है कि वह रूपये कहां हैं और कहां विकास हुआ है? उक्त आवंटित धन में 13775 करोड़ रूपये पिछले वर्ष सितम्बर में ही आवंटित कर दिये गये थे उनसे अब तक क्या कार्य हुआ है? या यह मात्र जुमलेबाजी है।
प्रवक्ता ने कहा कि काश वाराणसी की तरह प्रधानमंत्री पूरे उत्तर प्रदेश को और प्रदेश की सारे लोकसभा क्षेत्रों को अपना समझें और वहां के भी विकास के लिए इसी प्रकार उदारता से धन आवंटित करें, ताकि पूरे उत्तर प्रदेश का समग्र विकास हो सके। लेकिन इसके उलट केन्द्र सरकार एक ओर अमेठी में प्रस्तावित फूड पार्क को बन्द करती है जिससे कि वहां के किसानों, छोटे एवं मझोले व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है और दूसरी ओर मात्र वाराणसी के लिए जुमलेबाजी कर रही है।
श्री राजपूत ने मांग की है कि वाराणसी सहित पूरे प्रदेश के लिए जुमलेबाजी छोड़कर प्रधानमंत्री ठोस विकास की नीति लागू करें।