परीक्षा हाल में नक़ल करते पकड़े गए आईजी
कोच्चि। मास्टर ऑफ लॉ की परीक्षा में सोमवार को एक आईजी नकल करते पकड़े गए। पुलिस अफसर की पहचान त्रिसुर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस टीजे जोसे के रूप में हुई है। इन्हें परीक्षा हॉल से बाहर निकाल दिया गया। जोसे परीक्षा के दौरान फोटोकॉपी से देखकर लिख रहे थे।
जोसे को जिस कक्ष निरीक्षक ने उन्हें कदाचार में पकड़ा उन्हें पता था कि नकल करने वाला आईजी है। सेंट पॉल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल वीजे पीटर ने इस वाकये की मीडिया में पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस बारे में महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी को सूचित किया जाएगा। परीक्षा 10 बजे से दोपहर एक बजे तक थी।
जोसे परीक्षा हॉल से 11.30 बजे बाहर निकल गए। उन्होंने मीडिया से कहा, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है और मैं फिर मंगलवार को अंतिम परीक्षा देने आऊंगा। डायरेक्टर ऑफ जनरल पुलिस केएन बालसुब्रमण्यन ने कहा कि जोसे के खिलाफ कार्रवाई होगी। अभी अडिशनल डायरेरक्टर ऑफ पुलिस शंकर रेaी को जांच कर रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है।