डांस द्वारा एकत्र की भूकम्प पीड़ितों के लिए राहत सामग्री
लखनऊ: पल्लव चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान गांधी प्रतिमा हजरतगंज लखनऊ में नेपाल त्रासदी भूकम्प मंे मारे गये लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कलिका राजपूत ने अपने डांस के माध्यम से लोगों से एकत्रित की गयी धनराशि से भूकम्प पीडि़तों के लिए राहत सामग्री 50 किलो आटा, 10 किलो दाल, 25 किलो चावल, 25 किलो पोहा, 80 पैकेट मैगी पल्लव चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष गीतांजली सिंह एवं सचिव सुनील कुमार सिंह के माध्यम से भूकम्प पीडि़तों को राहत सामग्री दान किया गया। कैण्डिल जलाकर मृत लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए 02 मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष गीतांजली सिंह, सचिव सुनील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार, महामंत्री जे.पी. सिंह, कोषाध्यक्ष ध्रुव प्रकाश सिंह, संगठन मंत्री प्रवीण भूषण श्रीवास्तव, सांस्कृतिक प्रचार मंत्री प्रदीप भट्टाचार्या, सदस्यगण मोहम्मद चांद, जाहिद अख्तर, विमल पाण्डेय एडवोकेट, पिताम्बर मौर्या, हेमलता सिंह अन्य सदस्यगण विनीत सिन्हा, सफीक, सायरा, स्वराज, शादाब अहमद, उदयवीर सिंह, महेश यादव, धीरज अरोड़ा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।